Budget 2020: अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर, GDP 10 फीसद रहने का अनुमान

अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर है. आगामी वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 10 फीसद रहने का अनुमान है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Budget 2020: अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर, GDP 10 फीसद रहने का अनुमान

Budget 2020: अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर, GDP 10 फीसद रहने का अनुमान( Photo Credit : फाइल फोटो)

अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर है. आगामी वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 10 फीसद रहने का अनुमान है. पिछले काफी समय से लगातार गिरती अर्थव्यवस्था दो देखते हुए यह बड़ी खबर है. 

Advertisment

वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षकों, नर्सों, पाराचिकित्सकों और सेवा देने वालों के लिए विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे. स्वच्छ भारत के लिए 2020-21 में 12,300 करोड़ रुपये आवंटित किया गया और सरकार घरों तक पाइप के माध्यम से जल आपूर्ति के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये आवंटित कर रही है.

इसी के साथ वित्त मंत्री ने इस बजट में कई सेक्टरों के लिए योजनाओं की बात की और कई इंडस्ट्रियों को रिवाइव करने की कोशिश कीं. निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे संसद में कार्रवाई के बाद बजट का भाषण देना शुरू किया. वित्तमंत्री ने इस बजट में 99,300 करोड़ रुपये शिक्षा पर दिए हैं. वहीं तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने की भी योजना है. वहीं शेयर मार्केट में पोर्ट की लिस्टिंग पर भी वित्त मंत्री सीतारमण ने विचार करने की बात कही है.

वहीं 2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसदी हो गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि 5 साल में औसतम महंगाई दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई. 5 साल में औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रही. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि और सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ आवंटित किए हैं. वहीं 2020-21 के लिए किसान क्रेडिट के लिए 15 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

Source : News Nation Bureau

Budget Highlight Budget 2020 Union Budget 2020-21 India GDP Growth General Budget 2020
      
Advertisment