राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि बजट सत्र में तीन तलाक बिल पारित हो जाएगा।
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने अभिभाषण में संसद के दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि कई दशकों से मुस्लिम महिलाओं का सम्मान राजनीतिक फायदे-नुकसान के लिये किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय और भयमुक्त जीवन देने के लिये संसद तीन तलाक बिल इस सत्र में ही पारित करेगा।
उन्होंने कहा, 'मुस्लिम महिलाओं का सम्मान कई दशकों तक राजनीतिक लाभ-हानि का बंधक रहा। अब देश को उन्हें इस स्थिति से मुक्ति दिलाने का अवसर मिला है... मेरी सरकार ने तीन तलाक के संबंध में एक विधेयक संसद में प्रस्तुत किया है। मैं आशा करता हूं कि संसद शीघ्र ही इसे कानूनी रूप देगी। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम बहन-बेटियां भी आत्मसम्मान के साथ भयमुक्त जीवन जी सकेंगी।'
और पढ़ें: कासगंज हिंसा: हत्या के आरोप में 32 लोगों को भेजा गया जेल
इससे पहले बजट सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुस्लिम महिलाओं के हक की रक्षा करने के लिये सभी राजनीतिक दल तीन-तलाक बिल को पारित कराने में सहयोग देंगे।
उन्होंने कहा, 'राजनीतिक दलों को विनम्र आग्रह करता हूं तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं के हक की रक्षा करने वाले निर्णय का हम सब सम्मान करें। 2018 में एक नई सौगात हम मुस्लिम महिलाओं को दें।'
और पढ़ें: Budget 2018: सरकार पेश करेगी आर्थिक सर्वेक्षण, जानें इसके बारे में
Source : News Nation Bureau