पीएम मोदी ने बजट को देश के लिए बताया अनुकूल, वित्त मंत्री जेटली को दी बधाई

साल 2018-19 के लिए आम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि, स्वास्थ्य और छोटे व्यापार को ध्यान में रखकर सभी के लिए उपयुक्त बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली की सराहना की।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने बजट को देश के लिए बताया अनुकूल, वित्त मंत्री जेटली को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

साल 2018-19 के लिए आम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि, स्वास्थ्य और छोटे व्यापार को ध्यान में रखकर सभी के लिए उपयुक्त बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली की सराहना की।

Advertisment

मोदी ने लोकसभा में जेटली द्वारा वर्ष 2018-19 का बजट पेश करने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, 'यह बजट किसानों, आम नागरिकों, पर्यावरण और विकास के लिए अनुकूल है। इससे जीवन को आसान बनाने में सहायता मिलेगी।'

प्रधानमंत्री ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसानों की उत्पादन लागत का 1.5 गुना किए जाने के निर्णय की घोषणा की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैं वित्तमंत्री को एमएसपी के संबंध में निर्णय लेने के लिए बधाई देता हूं। मैं आश्वस्त हूं कि इससे किसानों को अत्यधिक फायदा होगा।'

और पढ़ें: बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक की उछाल

सरकार ने इस क्षेत्र के लिए 11 लाख करोड़ रुपये के संस्थानिक ऋण देने की भी घोषणा की है।

और पढ़ें: रेलवे के लिए सरकार ने दिया 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन - ब्रॉडगेज में तब्दील होगा पूरा रेल नेटवर्क

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley Budget budget speech Budget 2018
      
Advertisment