बजट 2017: क्या हैं उद्योग जगत की उम्मीदें!

1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2017 से उद्योग जगत को है कर में रियायतों की उम्मीद

1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2017 से उद्योग जगत को है कर में रियायतों की उम्मीद

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बजट 2017: क्या हैं उद्योग जगत की उम्मीदें!

फाइल फोटो

आम बजट 2017 के पेश होने में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में हर किसी की निगाहें आम बजट 2017 पर लगी हुई हैं। वहीं इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी बजट से ख़ास उम्मीदें है। ऐसे में क्या चाहता है उद्योग जगत बजट 2017 से आइए देखते हैं- 

Advertisment

बिस्कुट बनाने वाली दिग्गज कंपनी अनमोल बेकर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर गोबिंद राम चौधरी कहते हैं कि, 'हम चाहते हैं कि सरकार कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करें और इसे 5 प्रतिशत घटाकर 25 प्रतिशत कर दें। इससे कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसका असर अर्थव्यवस्था पर भी होगा।'

उन्होंने कहा कि, 'इस साल विकास की संभावना सभी सेक्टर्स में पिछले साल की तुलना में ज़्यादा दिखाई दे रही है। इसी के चलते हम चाहते है कि विकास की गति पर ब्रेक न लगे इसके लिए सरकार आगे करों में कोई नई बढ़ोतरी न करें। इसके अलावा बैंकिंग सेवाओं में भी 2 प्रतिशत कर की कटौती होनी चाहिए।'

इसके अलावा उन्होंने सरकार से सेवाओं पर लगने वाले कई तरह के करों को ख़त्म करने की भी वकालत की ताकि छोटे और मझौले उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।

वहीं इंडियन थ्रेड्स के को-फाउंडर अभिषेक रावल का कहना है कि, 'नोटबंदी जैसे सरकार के बड़ा और कठोर कदम उठाने के बाद इस बजट से उम्मीदें बढ़ गई हैं। सरकार धीरे-धीरे फैशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है, ऐसे में उम्मीद है बजट में इस सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की जा सकती है।'

दुनिया के बड़े मैन्युफैक्चर्स को भी इस वित्तीय वर्ष में भारत से खरीद के अच्छे संकेत मिले हैं ऐसे में विकास की उम्मीद जगी है और यह भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री और निर्यातकों के लिए बहुत अच्छी ख़बर है।

कैंडिड फोटो शूट करने वाली मशहूर कंपनी व्हाइट फ्रोग प्रोडक्शन के डायरेक्टर कुणाल खन्ना के मुताबिक इन दिनों शादियों का बाज़ार काफी दबाव में रहा है। ऐसे में जीएसटी के लागू होने से भी इस सेक्टर में मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।

जीएसटी के लागू होने से उत्पादों के दाम बढ़ेंगे और इसका असर लोगों की ख़रीद क्षमता पर पड़ेगा। जिससे शादियों के बाज़ार में ग्रोथ को झटका लगने की संभावना है। इसीलिए हमें उम्मीद है कि सरकार सेक्टर के विकास के लिए कुछ घोषणाएं भी करें। कैटरिंग से लेकर फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर सभी कम दरों के साथ जीएसटी लागू होने की उम्मीद लगाए हुए है। 

एयरलाइंस टेक्नोलॉजी के को-फाउंडर वरुण बंसल के मुताबिक, 'हमें उम्मीद है कि सरकार कुछ ख़ास स्टार्टअप्स जो कि इनोवेशन की दुनिया में बेहतरीन काम कर रहे हैं उनकी फंडिंग के लिए अच्छी रकम रिज़र्व रखे।'

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'फंड्स को छोटे छोटे भागों में निवेश के लिए स्टार्टअप्स को दिया जाना चाहिए, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा किया जाता है। इससे नौकरियों में इज़ाफा होगा और इनोवेश्नस में भी बेहतरी होगी।'

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley Budget 2017
Advertisment