New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/31/83-jaitley-budget-ap-2_660_022815025340.jpg)
अरुण जेटली, वित्त मंत्री (फाइल फोटो)
देश के 27वें वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार 1 फरवरी को संसद में देश का 84वां आम बजट पेश करेंगे। साल 1947 के बाद आज़ाद भारत में अब तक 68 आम बजट, 12 अंतरिम बजट और 4 स्पेशल यानि की मिनी बजट पेश हो चुके हैं।
Advertisment
वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली का यह चौथा बजट होगा। देश भर की निगाहें वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हैं कि अपने कार्यकाल के चौथे बजट 2017में वित्त मंत्री क्या देंगे ख़ास।
लेकिन तब तक आइए डालें एक नज़र भारत के उन वित्त मंत्रियों पर जिन्होंने सबसे ज़्यादा बजट पेश किए।
बिज़नेस से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)
Source : Shivani Bansal
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us