वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट पेश करने के दौरान सरकार द्वारा जारी भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए दो योजनाओं का ऐलान किया है। लोकसभा में वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, 'करीब 1.25 करोड़ लोगों ने भीम ऐप अपना लिया है।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार भीम के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए दो नई योजनाएं- रेफरल बोनस और व्यापारियों के लिए एक नकदी वापसी (कैशबैक) योजना शुरू करेगी।
गौरतलब है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित भीम एप 30 दिसंबर को लॉन्च की गई थी। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
भीम के लिए सुरक्षा प्रदान करने वाली आईटी रिस्क एसेसमेंट कंपनी 'ल्युसिडियस' के सीईओ और सह-संस्थापक साकेत मोदी ने कहा कि,'एक अलग भुगतान नियामक संस्था की स्थापना करने से लेकर भीम व्यापारियों को नकदी वापसी की सुविधा देना डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के मद्देनजर अच्छी योजनाएं हैं।'
साकेत मोदी ने कहा, 'वित्तीय क्षेत्र के लिए इंडियन कम्प्यूटिंग एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) की स्थापना करना समय की मांग थी और हमें खुशी है कि वित्त मंत्री ने इस जरूरत का ध्यान रखा है। हमें उम्मीद है कि सभी योजनाएं समय पर और प्रभावशाली ढंग से निष्पादित की जाएंगी।'
और पढ़ें-
BHIM ऐप का नया वर्जन अब सात भाषाओं में, पैसे भेजना भी होगा आसान
जानिए क्या है BHIM APP? कैसे करता है काम?
Source : News Nation Bureau