वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश किया। बजट में बैंकिंग सेक्टर में सुधार पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने इंद्रधनुष योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपये की पूंजी का ऐलान किया है।
इंद्रधनुष योजना की शुरुआत 22 करोड़ रुपये पूंजी के साथ 2015 में की गई थी। अबतक इसमें 70 हजार रुपये तक पूंजी डाला जा चुका है। 13 पब्लिक सेक्टर बैंकों को उबारने के लिए यह योजना है।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए कम से कम 7 हजार 575 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक को 3 हजार 101 करोड़ रुपये जबकि पंजाब नेशनल बैंक को 2 हजार 816 दिया गया था।
बजट 2017-18 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
बैंकिंग सेक्टर लंबे समय से बढ़ते एनपीए से जूझ रही है। वहीं नोटबंदी के बाद बैंकों को भी नकदी से जूझना पड़ा था। ऐसे में सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में 10 हजार करोड़ रुपये पूंजी निवेश का फैसला किया है।
और पढ़ें: राजनीतिक चंदे पर जेटली की कैंची, 2000 रुपये से ज्यादा नकद मंजूर नहीं
और पढ़ें: रेलवे के सलाना बजट में 22 फीसदी की बढ़ोतरी, IRCTC से टिकट बुकिंग हुआ सस्ता
HIGHLIGHTS
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकिंग सेक्टर को दिया 10 हजार करोड़ रुपये
- बढ़ते एनपीए से जूझ रही है पब्लिक सेक्टर की बैंक
Source : News Nation Bureau