बजट 2017: सरकार कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन का कर सकती है ऐलान

आम बजट 2017 में कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन का हो सकता है ऐलान। 'मेक इन इंडिया कार्यक्रम' को दुरुस्त करने की कोशिशों में सरकार।

आम बजट 2017 में कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन का हो सकता है ऐलान। 'मेक इन इंडिया कार्यक्रम' को दुरुस्त करने की कोशिशों में सरकार।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बजट 2017: सरकार कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन का कर सकती है ऐलान

फाइल फोटो

'मेक इन इंडिया कार्यक्रम' को दुरुस्त तरीके से आगे बढ़ाने की कोशिशों में लगी सरकार आम बजट 2017में कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन का ऐलान कर सकती है। इसके तहत समुद्री तट के पास इंडस्ट्री लगाने के लिए 10 साल तक की टैक्स छूट देने का ऐलान किया जाने की संभावना है। 

Advertisment

मेन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट यूनिट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार चीन के तर्ज पर समुद्र के किनारे बड़े पोर्ट के नजदीक कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन का निर्माण करेगी।

सूत्रों के मुताबिक कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन, स्पेशल इकोनॉमिक जोन की तुलना में ज़्यादा बड़े होंगे। इंपोर्ट एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार देश के पोर्ट्स पर ख़ास ध्यान देने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार इसके लिए चीन की भी मदद ले सकती है। 

और पढ़ें- रिलायंस डिफेंस ने जीता रक्षा मंत्रालय का 916 करोड़ रुपयों का ठेका, शेयर 8 फीसदी चढ़ा

कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन पहले चरण में गुजरात और तमिलनाडु दो राज्यों में बनाए जा सकते हैं। यह कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन 450 किमी के दायरे में बनाने की योजना है। 

एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए बनाए जाने के लिए कोस्टल इक्नॉमिक ज़ोन में 10 साल तक कॉरपोरेट टैक्स नहीं लगेगा। वहीं इसके तहत टैक्स छूट पाने के लिए तय संख्या में रोजगार देना भी जरूरी होगा।

स्पेशल इक्नॉमिक ज़ोन में टैक्स छूट के अलावा बुनियादी सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी। वहीं, जमीन अधीग्रहण और श्रम कानून के नियमों में भी ढील दी जाएगी।

स्पेशल इक्नॉमिक ज़ोन को लेकर नीति आयोग, प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठकें पहले ही हो चुकी है और 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इसका ऐलान संभव है।

बिज़नेस की और ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley Budget 2017 finance-minister
Advertisment