गीता, जावेद और जायद : तीन चेहरे लेकिन हुनर सबका खास
डीजीसीए की फटकार के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में चूक स्वीकार की
अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर वार, कहा-बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा
IND vs ENG: शुभमन गिल के सिर पर सन्न से लगी बॉल, टला बड़ा हादसा, वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा
बिहार : आरजेडी कार्यकारिणी बैठक पर चिराग पासवान का तंज, लालू यादव के उत्तराधिकार को लेकर पूछे सवाल
डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा ने रखी थी आधुनिक बिहार की नींव, बापू के दिखाए रास्ते को अपनाया
भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का कर रही दुरुपयोग, धर्म-भाषा के नाम पर बांट रही समाज : उदयवीर सिंह
बिहार : सेनेटरी पैड वितरण अभियान पर जदयू का तंज, नीरज कुमार ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बिहार : कांग्रेस की पहल, महिला कांग्रेस करेगी 5 लाख महिलाओं तक सेनेटरी पैड वितरण

बजट 2017: अब उच्च शिक्षा के लिए 'नेशनल टेस्ट एजेंसी' करवाएगी परीक्षा

वित्त मंत्री ने अपने बज़ट भाषण के दौरान बताया कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार यूजीसी में सुधार लाएगी

वित्त मंत्री ने अपने बज़ट भाषण के दौरान बताया कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार यूजीसी में सुधार लाएगी

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बजट 2017: अब उच्च शिक्षा के लिए 'नेशनल टेस्ट एजेंसी' करवाएगी परीक्षा

File photo- Getty Image

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बज़ट 2017 के ज़रिये सभी उच्च शिक्षण संस्थानों की परीक्षा एक ही अथॉरिटी के तहत करवाने का एलान किया है। यानि कि इस फैसले के तहत ज़ी, नीत और नेट जैसी सभी परिक्षाएं एक ही अथॉरिटी के तहत ली जायेंगी।

Advertisment

वित्त मंत्री ने अपने बज़ट भाषण के दौरान बताया कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार यूजीसी में सुधार लाएगी और कई कॉलेजों और शिक्षा संस्थानों को स्वायत्ता प्रदान करेगी।
इसके साथ ही एक 'नेश्नल टेस्टिंग एजेंसी' का भी गठन किया जाएगा।

हालांकि उन्होंने सेकेंडरी एज़ुकेशन फंड के बारे में भी बात की। उनके मुताबिक सरकार एक ऐसा सिस्टम बनाएगी जिसके तहत स्कूलों में सालाना छात्रों की पढ़ाई के फायदों के बारे में पता लगेगा।

जिसके बाद स्कूलों में सेकेंडरी एजुकेशन के लिए फंड की शुरुआत की जा सकेगी। सीबीएसई ने पिछले साल ही यूजीसी से नेट की परीक्षा आयोजित करवाने की मंजूरी मांगी थी, क्योंकि बोर्ड अपने हिसाब से परीक्षा करवाना चाहता था ताकि शिक्षा के स्तर को बेहतर किया जा सके।

Source : News Nation Bureau

education-budget UGC Budget 2017 National Testing Service
      
Advertisment