/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/24/55-CorporateTax.jpg)
फाइल फोटो
1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से पहले उद्योग जगत सरकार से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की उम्मीद कर रहा है। उद्योग जगत की उम्मीद है कि आम बजट 2017 में सरकार मौजूद कॉरपोरेट टैक्स को 30% से घटाकर 25% कर सकती है।
एसोचेम यानि एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सेक्रेटरी जनरल डीएस रावत ने बताया कि, 'वित्त मंत्रालय के साथ प्री-बजट प्रेजन्टेशन के दौरान एसोचेम ने सरकार से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की मांग की है और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा टैक्स दर 30% से घटाकर 25% करने की मांग की है।'
जबकि इंडस्ट्री बॉडी, कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानि सीआईआई ने कॉरपोरेट टैक्स की दर सरचार्ज और सेस मिला कर 18% रखने की गुज़ारिश की है। बजट 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी माना था कि भारत में कॉरपोरटेस टैक्स दर 30% एशिया में सबसे ज़्यादा है जोकि कॉम्पीटेटिव माहौल बनाने में रोड़ा है, इसे कम करने की आवश्यकता है।
वित्त मंत्री ने कुछ छूट के साथ अगले 4 साल में इसे धीरे-धीरे एक तय दायरे में घटाकर 25% लाने की बात कही थी। एशिया के दूसरे देशों में अधिकतम कंपनियों पर लगने वाले टैक्स की दर 16-25% है।
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का पीएचडी चैंबर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से प्री-बजट मीटिंग में कॉरपोरेट टैक्स को सरचार्ज और सेस मिलाकर 25% ही रखने का प्रस्ताव दिया है।
और पढ़ें- बजट 2017: जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की उम्मीद
Source : News Nation Bureau