बजट 2017- वित्त मंत्री से उद्योग जगत की मांग, कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 25% करे सरकार

एसोचेम ने प्री बजट प्रेज़ेंनटेशन ने सरकार से कॉरपोरेट टैक्स में कटौकी की मांग की है। 30% से घटाकर 25% रखने की लगाई है गुहार।

एसोचेम ने प्री बजट प्रेज़ेंनटेशन ने सरकार से कॉरपोरेट टैक्स में कटौकी की मांग की है। 30% से घटाकर 25% रखने की लगाई है गुहार।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बजट 2017-  वित्त मंत्री से उद्योग जगत की मांग, कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 25% करे सरकार

फाइल फोटो

1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से पहले उद्योग जगत सरकार से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की उम्मीद कर रहा है। उद्योग जगत की उम्मीद है कि आम बजट 2017 में सरकार मौजूद कॉरपोरेट टैक्स को 30% से घटाकर 25% कर सकती है।

Advertisment

एसोचेम यानि एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सेक्रेटरी जनरल डीएस रावत ने बताया कि, 'वित्त मंत्रालय के साथ प्री-बजट प्रेजन्टेशन के दौरान एसोचेम ने सरकार से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की मांग की है और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा टैक्स दर 30% से घटाकर 25% करने की मांग की है।'

जबकि इंडस्ट्री बॉडी, कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानि सीआईआई ने कॉरपोरेट टैक्स की दर सरचार्ज और सेस मिला कर 18% रखने की गुज़ारिश की है। बजट 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी माना था कि भारत में कॉरपोरटेस टैक्स दर 30% एशिया में सबसे ज़्यादा है जोकि कॉम्पीटेटिव माहौल बनाने में रोड़ा है, इसे कम करने की आवश्यकता है।

वित्त मंत्री ने कुछ छूट के साथ अगले 4 साल में इसे धीरे-धीरे एक तय दायरे में घटाकर 25% लाने की बात कही थी। एशिया के दूसरे देशों में अधिकतम कंपनियों पर लगने वाले टैक्स की दर 16-25% है। 

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का पीएचडी चैंबर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से प्री-बजट मीटिंग में कॉरपोरेट टैक्स को सरचार्ज और सेस मिलाकर 25% ही रखने का प्रस्ताव दिया है।

और पढ़ें- बजट 2017: जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की उम्मीद

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley Budget 2017 finance-minister
Advertisment