दिल्ली साइबर पुलिस ने पढ़े लिखे ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस स्टेशन, दक्षिण पूर्व जिला ने दो जालसाजों मोनिंदर श्रीवास्तव और प्रमोद प्रभाकर को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक मोबाइल टैबलेट, चार डेबिट कार्ड और अलग-अलग खातों की पांच चेक बुक बरामद की गई है. इसके साथ पांच लाख रुपये से अधिक के बैंक खाते को भी जब्त किया गया है. गौरतलब है कि आकांक्षा नाम की युवती ने साइबर पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में कहा था कि उन्हें Amazon में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने उनसे 4 लाख रुपये ठग लिए थे. Amazon में नौकरी दिलाने के नाम पर युवति के मोबाइल फोन पर एक एसएमएस से आरोपियों ने एक लिंक भेजा था, जिस पर क्लिक उसके बैंक खाते से 4,00,000 रुपये कट गए.
शिकायत मिलने के बाद, इस मामलें की जांच शुरू की गई. तकनीकी जांच में पुलिस टीम को उस खाते धारक का नाम पता चला, जिसमें शिकायतकर्ता के खाते से पैसा ट्रांस्फर हुआ. उसकी पहचान दिल्ली के शकरपुर के रहने वाले 42 वर्षीय बीटेक वेब डेवलपर मोनिंदर श्रीवास्तव के तौर पर हुई. पुलिस टीम ने उनके आवास पर छापा मारकर उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसके सहयोगी प्रमोद को उसके नोएडा आवास से गिरफ्तार किया गया
दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे URL लिंक बनाते थे. लिंक पर क्लिक करते ही वो पीड़ित का मोबाइल फोन हैक कर लेते थे और पैसे का लेन-देन शुरू करने के लिए पीड़ित को एक ओटीपी भेजा जाता था और इसकी मदद से वो पीड़ित के खाते को खाली कर डालते थे. इस मामले की जांच जारी है.
HIGHLIGHTS
- पांच लाख रुपये से अधिक के बैंक खाते को भी जब्त किया
- दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक मोबाइल टैबलेट, चार डेबिट कार्ड बरामद