मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी अब देवी-देवताओं को बांट रही

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा.

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी अब देवी-देवताओं को बांट रही

मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले जातियों को बांट रही थी, अब देवी-देवताओं को बांटने में लगी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'हनुमान जी दलित हैं' पर कटाक्ष करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण इतना गिर गए हैं कि वोट और चुनावी स्वार्थ की राजनीति में अब वे हिंदू देवी-देवताओं और आस्थाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं."

Advertisment

मायावती ने परिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'बाबा साहेब ने भारत के संविधान में 'एक वोट एक मूल्य' की अवधारणा देकर समतामूलक समाज की कल्पना की थी, लेकिन केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार इस संविधान को विफल कर देना चाहती है. देश के किसान बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान हैं. यहां तक कि फसल बीमा योजना का असली लाभ गरीब किसानों को नहीं, बल्कि कुछ अमीरों को हुआ है.'

और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मौत केस : सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, इस दिन आएगा फैसला

बसपा प्रमुख ने कहा, 'महिलाएं सुरक्षा व सम्मान के लिए बेचैन हैं. करोड़ों बेरोजगार रोजगार न मिलने से आहत हैं, लेकिन बीजेपी व आरएसएस एंड कंपनी के लोग अपनी डफली बजा रहे हैं कि 'मंदिर जरूर बनाएंगे' यानी सरकार जनहित, जनकल्याण व देश निर्माण आदि की सारी संवैधानिक कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से मुक्त होकर मंदिर निर्माण की बात कम से कम अगले चुनाव तक जरूर करते रहने में लगी पर कटिबद्ध लग रही है.'

मायावती ने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने लंबे शासनकाल में सर्वसमाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समानता के संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा.'

Source : IANS

BJP congress mayawati Bahujan Samaj Party
Advertisment