/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/23/bsp-20.jpg)
BSP विधायक रमाबाई (फोटो-ANI)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की विधायक ने चेतावनी दी है. पथरिया से विधायक रमाबाई अहिरवार ने इशारों में कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया तो मध्य प्रदेश सरकार का हाल भी कर्नाटक सरकार जैसा हो सकता है. बीएसपी विधायक ने कहा, 'बहनजी (बीएसपी अध्यक्ष मायावती) के समर्थन से कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई है. हम कमलनाथ सरकार में दो विधायकों को मंत्री पद देने की मांग करते हैं.' रमाबाई ने कर्नाटक में छाये सियासी संकट के बीच कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए चल रहे प्रयास की ओर इशारा किया. प्रदेश की सरकार को चेतावनी देते हुए रमाबाई ने कहा,' हमने कर्नाटक में स्थिति देखी है, हम नहीं चाहते ऐसा कुछ यहां हो.' उन्होंने आगे कहा, 'मायावती ने कांग्रेस को समर्थन दिया है, इसलिए कोई विधायक हिल नहीं सकता. ऐसे में कांग्रेस को सोचना चाहिए.'
नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसपी विधायक ने कहा, 'अगर प्रदेश सरकार हमें मंत्री पद नहीं देंगे तो सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि बाकी भी विरोध करेंगे. उन्हें सभी को खुश रखना चाहिए. अगर वह पार्टी में मजबूती रखना चाहते है तो उन्हें हमें मजबूत बनाना होगा. कमलनाथ सरकार को हमें मंत्री पद देना चाहिए.'
BSP MLA Ramabai Ahirwar in Damoh,Madhya Pradesh: If they don't give us ministerial berth, then not only me but others also oppose. They need to keep everyone happy. If he wants to keep the party strong, then firstly, he must make us strong. He should give us the ministerial berth pic.twitter.com/8efyXpIw1K
— ANI (@ANI) January 23, 2019
बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 15 सालों से बीजेपी के नेतृत्व वाली शिवराज सरकार को शिकस्त देते हुए कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई. एमपी की 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 114 और भारतीय जनता पार्टी को 109 सीटों मिली थी. कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो, समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक और चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी. कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us