अगर सारा देश मोदी से डरता है तो वो मायावती से डरते हैं: बीएसपी नेता

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता जय पी सिंह ने गाय, गौ-मूत्र और गंगा पर राजनीति करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अगर सारा देश मोदी से डरता है तो वो मायावती से डरते हैं: बीएसपी नेता

बीएसपी नेता जय पी सिंह

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता जय पी सिंह ने गाय, गौ-मूत्र और गंगा पर राजनीति करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस पीएम नरेंद्र मोदी से सारा देश खौफ खाता है वह खुद बीएसपी सुप्रीमो मायावती से डरते हैं।

Advertisment

सिंह ने कहा,' अगर यह देश मोदी से डरता है तो वो खुद मायावती से खौफ खाते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।'

उन्होंने कहा कि असल समस्या इस देश के वोटरों के साथ है जो कि गाय, गौ-मूत्र और गंगा के नाम पर असल मुद्दे से भटक जाते हैं।

सिंह ने आगे कहा,' बीजेपी वाले एक तरफ गाय को आपकी मां बताते हैं और दूसरी तरफ अपनी सगी माताओं को वृद्धाश्रम में रहने के लिए भेज देते हैं।'

उन्होंने कहा कि गाय एक मासूम जानवर हो सकता है जो कि कम चारा खाए और अधिक दूध दे लेकिन एक गाय कभी भी हमारी मां नहीं हो सकती क्योंकि हमारी मां वो है जिसने हमें जन्म दिया है।

और पढ़ें: गोरक्षा के नाम पर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, जारी किया यह दिशा निर्देश

हालांकि बीजेपी की तरह उन्होंने भी समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस को वोटों के लिए गिड़गिड़ाने को लेकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि वो लोग कहते हैं कि वो आपको फ्री लैपटॉप, मोबाइल और मुफ्त इंटरनेट देंगे। वो कहते हैं कि आपको 2 रु किलो गेंहू देंगे पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती कहती हैं कि

हम आपको फ्री शिक्षा देंगे ताकि आप चाहे 2 रु किलो गेहूं हो या 200 रु किलो आप खुद खरीद सकें, किसी के आगे भीख न मांगे।

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो भारतीय राजनीति में कभी भी सफल नहीं हो सकते, इस देश के पास मोदी के मुकाबले एक ही विकल्प है और वो हैं मायावती।

आपको बता दें कि राहुल को लेकर दिए उनके इस बयान पर जय पी सिंह को आज पार्टी के पदों से निष्काषित कर दिया गया।

और पढ़ें: झारखंड के पाकुड़ में BJP कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश के साथ की मारपीट, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

BSP congress Bahujan Samaj Party BJP Prime Minister Jai P Singh
      
Advertisment