राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की रैली में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भाग नहीं लेंगी। इस बात की जानकारी खुद मायावती ने दी।
मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, 'मैं राजद की पटना की रैली में भाग नहीं लूंगी।' पटना की रैली में मायावती का भाग न लेना लालू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
दरअसल विपक्षी एकता को दिखाने के लिए लालू ने पटना के गांधी मैदान में एक रैली का आयोजन किया है। लालू ने इस रैली का नाम 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' दिया गया है।
पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शामिल होने से अपने आप को किनारा कर लिया है।
लालू की इस रैली को लेकर बीजेपी ने आग्रह किया था कि बिहार में बाढ़ को देखते हुए इस रैली को स्थगित कर दिया जाए। हालांकि लालू ने बीजेपी की अनुरोध मानने से इंकार कर दिया।
सभी राज्यों कि खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau