/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/15/mayawatiee-82.jpg)
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि बीजेपी सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है, वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है.
यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग तेज, पोस्टरों से पटा भोपाल मुख्यालय
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर कहा, 'बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक व गोवा में जिस प्रकार से अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है. वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. वैसे अब समय आ गया है जब देश में दल-बदल करने वालों की सदस्यता समाप्त करने वाला सख्त कानून बने.'
बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक व गोवा आदि में जिस प्रकार से अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने आदि का काम कर रही है वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है। वैसे अब समय आ गया है जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने।
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2019
यह भी पढ़ें- दलित युवक से शादी के बाद विधायक की बेटी ने अपने पिता से ही बताया जान को खतरा, मांगी मदद
उन्होंने आगे लिखा, 'बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी व धनबल आदि से केंद्र की सत्ता में दोबारा आ गई, लेकिन 2018 व 2019 में देश में अब तक हुए सभी विधानसभा चुनावों में अपनी हार की खीज अब वह किसी भी प्रकार से गैर-बीजेपीई सरकारों को गिराने के अभियान में लग गई है, बसपा जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है.'
बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी व धनबल आदि से केन्द्र की सत्ता में दोबारा आ गई लेकिन सन् 2018 व 2019 में देश में अबतक हुए सभी विधानसभा आमचुनाव में अपनी हार की खीज अब वह किसी भी प्रकार से गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने के अभियान में लग गई है जिसकी बीएसपी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2019
गौरतलब है कि इन दिनों कर्नाटक और गोवा में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. कांग्रेस ने बीजेपी पर कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) की गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. जहां दोनों दलों के 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं गोवा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिससे विधानसभा में कांग्रेस के पास सिर्फ पांच सदस्य ही रह गए हैं.
यह वीडियो देखें-