गठबंधन में कांग्रेस को शामिल किया होता तो 10 सीटें भी न जीत पाती BJP : पीएल पुनिया

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने के निर्णय के बाद कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर कटाक्ष किया है.

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने के निर्णय के बाद कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर कटाक्ष किया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
गठबंधन में कांग्रेस को शामिल किया होता तो 10 सीटें भी न जीत पाती BJP : पीएल पुनिया

सपा-बसपा की हार का कांग्रेस ने बताया कारण

यूपी में बना महागठबंधन लोकसभा चुनावों में अपने लक्ष्य पाने में नाकाम रहा और उसके बाद अब वह लगभग टूट गया है. बसपा प्रमुख मायावती द्वारा विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने के निर्णय के बाद कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर कटाक्ष किया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद पहले दिन से ही पता था कि यह बहुत दिनों तक नहीं चलेगा और इसे फेल हो जाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गठबंधन का हिस्सा न बनाने के पीछे कहीं न कहीं उनका राजनीतिक अहंकार था या बीजेपी से इन लोगों की कोई मिलीभगत थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में 11 साल बाद उतरी ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट, जानें क्या है वजह

कांग्रेस कि गठबंधन में कांग्रेस को शामिल न करना इन लोगों की महाभूल थी और इसी के चलते ही यह फेल हुआ है. अगर गठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल करते तो निश्चित तौर पर परिणाम अलग ही होते. पुनिया ने कहा कि इस गठबंधन से सबसे ज्यादा लाभ केवल बसपा को मिला. अगर कांग्रेस को इस गठबंधन में शामिल किया होता तो एक मजबूत स्थिति बनती और जो वोट बीजेपी को ट्रांसफर हो गए वह गठबंधन के पास आते. फिर बीजेपी यूपी में 10 सीटों का आंकड़ा भी पार न कर पाती.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 BSP Chief Mayawati SP-BSP coalition
      
Advertisment