SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दलितों के देशव्यापी आंदोलन को समर्थन देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है।
दलितों के देशव्यापी आंदोलन में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और बिहार समेत कई अन्य राज्यों में झड़प की खबर है।
मध्य प्रदेश में जहां 4 लोग मारे गए हैं वहीं राजस्थान के अलवर में एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है।
मायावती ने कहा, 'मैं एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं। मुझे पता चला है कि कुछ लोगों ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की। मैं इसकी जोरदार निंदा करती हूं।'
उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं है।'
मायावती ने केंद्र सरकार पर इस मामले में देरी से पुनर्विचार याचिका दायर किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को मायावती ने साजिश करार दिया।
उन्होंने कहा, 'प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों को भेजा गया, जिसकी वजह से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ और कुछ लोग मारे गए।'
मायावती ने इसके साथ ही हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील की।
गौरतलब है कि बीएसपी के पूर्व विधायक को हिंसा भड़काने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा, 'वह (योगेश वर्मा) हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है और हमने उसे हिरासत में लिया है।'
उन्होंने कहा कि अभी तक 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। सैनी ने कहा, 'सभी उपद्रवियों को रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।'
और पढ़ें: SC/ST आंदोलन: RSS-BJP के DNA में है दलितों का दमन करना- राहुल
HIGHLIGHTS
- SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलितों के देशव्यापी आंदोलन को मायावती का समर्थन
- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि साजिश के तह दलितों के आंदोलन के दौरान हिंसा कराई गई
Source : News Nation Bureau