निजीकरण को बढ़ावा देकर आरक्षण खत्‍म करना चाहती है बीजेपी, भाई की संपत्‍ति जब्‍त होने पर भड़कीं मायावती

मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह सत्‍ता में आई है, अरबों-खरबों की संपत्‍ति को दबाकर उसके नेता बैठ गए हैं. चुनाव में बीजेपी के खाते में 2000 करोड़ कहां से आए और कहां खर्च हुए.

मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह सत्‍ता में आई है, अरबों-खरबों की संपत्‍ति को दबाकर उसके नेता बैठ गए हैं. चुनाव में बीजेपी के खाते में 2000 करोड़ कहां से आए और कहां खर्च हुए.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
निजीकरण को बढ़ावा देकर आरक्षण खत्‍म करना चाहती है बीजेपी, भाई की संपत्‍ति जब्‍त होने पर भड़कीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को सुबह-सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर तमाम आरोप लगाए. मायावती के इस प्रेस कांफ्रेंस से राजनीति गरमा गई है. मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह सत्‍ता में आई है, अरबों-खरबों की संपत्‍ति को दबाकर उसके नेता बैठ गए हैं. चुनाव में बीजेपी के खाते में 2000 करोड़ कहां से आए और कहां खर्च हुए. चुनाव में बीजेपी ने वोट खरीदे. मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर हमारे खिलाफ साजिश रच रही है, जो नाकामयाब हो जाएगी.

Advertisment

मायावती ने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार में वंचितों को दबाया जा रहा है. वंचितों को आगे बढ़ने से बीजेपी को तकलीफ हो रही है. बीजेपी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. रेलवे जैसी सार्वजनिक उद्यम का भी निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है. निजीकरण को बढ़ावा देकर बीजेपी आरक्षण को खत्‍म करने की साजिश रच रही है. साफ है कि बीजेपी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा होने देने की राह में रोड़े अटका रही है, लेकिन बसपा इसका हर हाल में मुखालफत करेगी.

मायावती ने यह भी कहा कि हमने चुनाव में कभी किसी से पैसा नहीं लिया. हम तो खुली किताब हैं. बीएसपी डरने वाली नहीं है, घबराने वाली नहीं है. हम बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम बीजेपी को यह खुली चुनौती दे रहे हैं.

BJP mayawati lok sabha election 2019 BSP reservation Privatisation
      
Advertisment