logo-image

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पत्थर लगने से बीएसएफ जवान का निधन

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पत्थर लगने से बीएसएफ जवान का निधन

Updated on: 26 Aug 2021, 12:00 AM

जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की शूटिंग स्टोन (तेज गति से आ रहे पत्थर) से मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि राजौरी जिले के जरालान इलाके के निसार हुसैन के रूप में पहचाने जाने वाले बीएसएफ का एक जवान पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ढोके इलाके में लकड़ी काटने के दौरान शूटिंग स्टोन की चपेट में आ गया।

बयान में कहा गया है कि जवान को सुरनकोट के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा, सैनिक बीएसएफ की 92 बटालियन में तैनात था और इस समय अपने घर पर छुट्टी पर था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.