बीएसएफ की सीमा भवानी टीम ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है। बीएसएफ की 39 वीरांगनाओं ने मंगलवार को कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल में सीमा भवानी टीम की 39 महिला जवानों ने 9 एनफील्ड 350 सीसी बाइक पर सवार होकर एक साथ 1.3 किलोमीटर की बाइक राइड करके ये कमाल कर दिखाया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा भवानी टीम की 39 बीएसएफ की जंवाज महिलाओं ने ग्रुप इवेंट में 9 एनफील्ड 350 सीसी बाइक पर सवार होकर ये कारनामा कर दिखाया। इन सभी 39 महिलाओं ने मंगलवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बिना रुके 2 मिनट 10 सेकंड में करीब 1.3 किलोमीटर तक एक साथ राइड की। ऐसा भारत में पहली बार हुआ है।
इन सभी महिला जवानों ने ऐसा कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इससे पहले सीआरपीएफ की महिला जवानों ने 2014 में 37 की संख्या में 9 बाइक पर सवार होकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज किया था। उसी रिकॉर्ड को आज तोड़ा गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS