(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
जम्मू:
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को ईद के मौके पर विभिन्न सीमा चौकियों (बीओपी) पर एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
सांबा, कठुआ, आरएस पुरा और अखनूर सीमा की बीओपी पर मिठाइयां बांटी गई।
बीएसएफ जम्मू ने पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई की पेशकश की। वहीं रेंजर्स ने भी भारतीय पक्ष को मिठाई दी।
बीएसएफ सीमा पर सीमा पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में हमेशा सबसे आगे रहा है।
बीएसएफ ने कहा, इस तरह के गेस्चर दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में मदद करते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.