जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को गोली लगने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुखनंदन प्रसाद की कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उनकी सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई।
वह हीरानगर सेक्टर में गुरनाम सीमा चौकी पर तैनात थे, यहां पर वह घायल मिले थे। एक सूत्र ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह स्पष्ट नहीं था कि प्रसाद की मौत उनकी सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली लगने से हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS