सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने चुनावी राज्य त्रिपुरा से 1.32 करोड़ रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। बीएसएफ त्रिपुरा और डीआरआई के अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान के तहत अगरतला में एक वाहन के कैविटी में छिपी सोने की 2 छड़ें बरामद की हैं। बीएसएफ की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
बीएसएफ ने रविवार को अपने एक बयान में बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ की 69वी बटालियन के जवानों और डीआरआई की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इसी के तहत जवानों ने सिपाहीजाला जिले के अंतर्गत सीमावर्ती शहर के सोनामुरा से अगरतला जा रही एक बोलेरो को रोककर छानबीन की। शुरुआत में गाड़ी से कुछ बरामद नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक, बाद में बारीकी से छानबीन करने पर जवानों को बोलेरो के कैविटी में छिपाकर रखे गए 2 गोल्ड बार मिले। इनकी कीमत करीब 1.32 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोने की बरामदगी के बाद गाड़ी के चालक को भी हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार पता चला कि गोल्ड बार की तस्करी बांग्लादेश से की गई थी।
फिलहाल पकड़े गए शख्स से आगे की पूछताछ की जा रही है। वहीं बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा राज्य में सीमा पार तस्करी के खिलाफ लड़ाई में बीएसएफ भारत बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के मंसूबों को बेअसर करने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS