लालू के बिगड़े बोल, पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, भड़की बीजेपी

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की है। लालू ने बीएसएफ जवान के वायरल हुए वीडियो के समर्थन में ट्विट किया।

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की है। लालू ने बीएसएफ जवान के वायरल हुए वीडियो के समर्थन में ट्विट किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लालू के बिगड़े बोल, पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, भड़की बीजेपी

फाइल फोटो (Image Source: Gettyimages)

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीएसएफ जवान के वायरल हुए वीडियो के समर्थन में ट्वीट कर कहा, 'जिस जवान को राष्ट्र सम्मान देना चाहिए उसे सजा दी जा रही है। दोगली पार्टी के, दोगले PM की, दोगली राष्ट्र नीति। जवानों को तो बख्श दो।'

Advertisment

प्रधानमंत्री को लेकर किए गए अमर्यादित ट्वीट के बाद बिहार में विपक्षी दल के सदस्यों ने उन्हें जुबान संभालने की नसीहत दी है।

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'लालू जी, आप अपनी जुबान संभाल लीजिए। अगर बिहार की जनता बौखलाई तो इस बार आरजेडी का नामोनिशान मिटा देगी।'

वहीं एनडीए में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लालू के इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'लालू के ऐसे ट्वीट से राजनीति शर्मसार हुई है। उन्हें प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी।'

(इनपुट IANS से भी)

Narendra Modi RJD lalu prasad yadav BSF
      
Advertisment