BSF जवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे नहीं बोला 'श्री' या 'माननीय' तो भुगतनी पड़ी ये सजा

एक बीएसएफ जवान को पश्चिम बंगाल में अजीब तरह की सजा मिलने की खबर सामने आई है।

एक बीएसएफ जवान को पश्चिम बंगाल में अजीब तरह की सजा मिलने की खबर सामने आई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
BSF जवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे नहीं बोला 'श्री' या 'माननीय' तो भुगतनी पड़ी ये सजा

बीएसएफ जवान (फाइल फोटो)

एक बीएसएफ जवान को पश्चिम बंगाल में अजीब तरह की सजा मिलने की खबर सामने आई है। दरअसल, बीएसएफ जवान ने गलती से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम आगे 'माननीय' या 'श्री' नहीं बोला जिसकी वजह से उसे सात दिन का वेतन कटने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

Advertisment

यह घटना उस वक्त की है जब 21 फरवरी को पश्चिम बंगाल के नदिया में महतपुर में बीएसएफ की 15वीं बटालियन के मुख्यालय में जीरो परेड के दौरान एक बीएसएफ जवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के आगे 'माननीय' या 'श्री' नहीं लगाया।

परेड के दौरान, कॉस्टेबल संजीव कुमार ने अपनी रिपोर्ट देने के बाद 'मोदी कार्यक्रम' शब्द का प्रयोग किया।

तभी वहां मौजूद बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर, कमांडेंट अनुपम लाल भगत ने संजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया। कॉस्टेबल संजीव कुमार को तुरंत बीएसएफ अधिनियम की धारा 40 (बल के अच्छे आदेश और अनुशासन पर प्रतिकूल) के तहत 'दोषी' करार दिया गया और उसका सात दिन का वेतन काट लिया गया।

हालांकि बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल केके शर्मा कॉस्टेबल संजीव कुमार के कमेंट के वक्त मौजूद नहीं थे।

और पढ़ेंः जम्मू कश्मीरः पाक ने नौशेरा और राजौरी सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, सेना-बीएसएफ दे रही जवाब

Source : News Nation Bureau

pm without hounourable bsf jawan in westbengal bsf jawan loses seven days pay News in Hindi BSF Jawan bsf jawan insult pm narendra modi PM Narendra Modi bsf jawan punishment
Advertisment