/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/21/ani-boat-98.jpg)
पकड़ा गया नाव( Photo Credit : ANI)
पाकिस्तान (Pakistan) का नाव गुजरात (Gujarat) के हरमी नाले पर बीएसएफ जवानों ने पकड़ा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान का सिंगल इंजन फिट मछली पकड़ने वाली नाव और दो मछुआरों को पकड़ा है. पाकिस्तान की हरकत को देखते हुए बीएसएफ जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है. बीएसएफ जवान इलाके का गहन तलाशी कर रहे हैं. अब तक इलाके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है. पकड़े गए मछुआरों से बीएसएफ जवान पूछताछ कर रही है.
पाकिस्तान लगातार भारत के अंदर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. सीमा पर जवानों की मुस्तैदी की वजह से वो आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में नाकामयाब हो रहा है जिसके बाद वो समुद्री रास्तों के जरिए दहशतगर्द को भेज रहा है. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की थी.
Border Security Force (BSF): A thorough search operation of the area has been launched and the search operation is still underway. Till now nothing suspicious has been recovered from the area. https://t.co/rvsvfgTBpt
— ANI (@ANI) October 21, 2019
इसे भी पढ़ें:इमरान खान के गिड़गड़ाने के बाद अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान को दी ये नसीहत
इससे पहले देश की खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agency) ने इस बात की आशंका व्यक्त की थी कि देश में आतंकी समुद्री सीमा के रास्ते घुस सकते हैं. इस अलर्ट के बाद कई राज्यों में एटीएस ने कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को पकड़ा था.