बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बॉर्डर के नजदीक गिरफ्तार हुए इस संदिग्ध से एक मोबाइल फोन, पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद हुआ है. इसके अलावा उसके पास से 6 अन्य पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. उसका मोबाइल नंबर पाकिस्तान के आठ समूहों से जुड़ा है. गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक बॅार्डर के पास पकड़े गए भारतीय शख्स को बीएसएफ आगे की पूछताछ और जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया है.