पाकिस्तान की गोलीबारी का दे रहे हैं माकूल जवाब: बीएसएफ

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा है कि बीएसएफ के जवान जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से बगैर उकसावे के की जा रही गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा है कि बीएसएफ के जवान जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से बगैर उकसावे के की जा रही गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान की गोलीबारी का दे रहे हैं माकूल जवाब: बीएसएफ

फाइल फोटो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा है कि बीएसएफ के जवान जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से बगैर उकसावे के की जा रही गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने बीएसएफ की पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक के मुख्यालय की आधारशिला रखने के बाद मीडिया से कहा, 'वे समय-समय पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते रहते हैं। वे हमारे जवानों पर छिप कर गोली भी चलाते हैं। इस तरह की चुनौतियों के बावजूद, बीएसएफ ने उन्हें माकूल जवाब दिया है।'

उन्होंने कहा, 'हमें हमेशा पूरी छूट रहती है। हमने सभी अवसरों पर माकूल जवाब दिए हैं। प्रत्येक अवसरों पर, हमने दूसरे पक्ष में ज्यादा क्षति पहुंचाई है। मैं एक चीज स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम कभी भी संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं करते। यह हमेशा दूसरी तरफ से होता है और इसके परिणामस्वरूप हमें इस पर प्रतिक्रिया और जवाब देने पड़ते हैं।'

और पढ़ें: सुकमा मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के बारे में हम जानते हैं कि हमारे पास एक शत्रु पड़ोसी है। हम जानते हैं कि वे हमेशा यहां आतंकवादी भेजने की फिराक में रहते हैं।'

शर्मा ने कहा, 'हमें इस बात का अहसास होना चाहिए कि हम शत्रु पड़ोसी से निपट रहे हैं। यह उनकी सरकारी नीति है कि यहां आतंकवादी भेजना सुनिश्चित किया जाए। यह उनकी नीति है कि कश्मीर और जम्मू की सीमाएं जिंदा रखी जाएं.. ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाभ उठा सकें..।'

और पढ़ें: GST के एक साल पूरे होने पर पी चिंदबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा इसे 'RSS टैक्स' कहना चाहिए

Source : IANS

pakistan BSF K K Sharma
      
Advertisment