
फाइल फोटो
लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास भारत के सबसे ऊंचे तिरंगे पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। हालांकि, पाक की आपत्ति को बीएसएफ ने खारिज कर दिया है। दरअसल अटारी बॉर्डर के पास करीब 360 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया, जिस पर पाकिस्तान ने ऐतराज जताया। पाकिस्तान का कहना है कि इससे भारत उनके खिलाफ जासूसी कर सकता है। हालांकि इस पर बीएसएफ का कहना है कि तिरंगा एलओसी से 200 मीटर की दूरी पर है।
पाकिस्तान रेंजर्स पहले भी इस झंडे को लेकर आपत्ति दर्ज़ की थी। पाकिस्तान ने बीएसएफ को से इस झंडे को सीमा से काफी अंदर लगाने के लिये कहा था। जिसे बीएसएफ ने खारिज कर दिया।
सीमा के पास लगाए गए इस झंडे पर अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन बताते हुए पाकिस्तान ने आपत्ति दर्ज की है। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत इस फ्लैगमास्ट का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने रविवार को अटारी-बाघा ज्वॉइंट चेक पोस्ट के पास भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। इस झंडे को अमृतसर के अलावा लाहौर से भी देखा जा सकता है।
Amritsar: India's tallest Tricolour hoisted at Attari border, it is 360 feet high. The flag measures 120 feet in length pic.twitter.com/JKPx2jbJLD
— ANI (@ANI_news) March 6, 2017
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में देश का पहला हेलिपोर्ट शुरू, आज से होगी बुकिंग
कहा जा रहा है कि यह झंडा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा है। इसके खंभे का वजन 5500 किलोग्राम है। इसे बनाने में करीब तीन महीने लगे और 3.5 करोड़ का खर्च आया। यही नहीं, यह दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा झंडा भी है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने माना UIDAI हुई सेंध की कोशिश, मगर सभी की सूचना के सुरक्षित होने का भरोसा दिया
Source : News Nation Bureau