पीएम के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले BSF ने की भारतीय सीमा में 5 आतंकवादियों के घुसने की पुष्टि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई को आगामी जम्मू एवं कश्मीर दौरे से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में पांच आतंकवादियोंकी घुसपैठ की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई को आगामी जम्मू एवं कश्मीर दौरे से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में पांच आतंकवादियोंकी घुसपैठ की पुष्टि की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पीएम के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले BSF ने की भारतीय सीमा में 5 आतंकवादियों के घुसने की पुष्टि

बीएसएफ जवान (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई को आगामी जम्मू एवं कश्मीर दौरे से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में पांच आतंकवादियोंकी घुसपैठ की पुष्टि की है।

Advertisment

सांबा जिले में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में एक जवान के शहीद होने के बाद मंगलवार को यहां पहुंचे बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने सोमवार को आतंकवादियों की घुसपैठ की पुष्टि की है।

शर्मा ने कहा कि आतंकवादी एक सुरंग के रास्ते भारतीय सीमा में घुस आए। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने हालांकि, मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा किए जा रहे एक बड़ी घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।

आपको बता दें कि 19 मई को आयोजित होने जा रहे शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नालॉजी (स्टाकस्ट) के दीक्षांत समारोह में 325 विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिग्री हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षांत समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हो रहे हैं।

स्टाकस्ट के इस छठे दीक्षांत समारोह में 444 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करनी थी, लेकिन दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के लिए 325 विद्यार्थियों ने ही खुद को पंजीकृत करवाया है।

और पढ़ेंः कर्नाटक: आज़ाद ने कहा- जो व्यक्ति संविधान की रक्षा के लिये है उसे कैसे ध्वस्त करेगा

Source : News Nation Bureau

terrorist Infiltration BSF dikshant samaroh in jammu PM Narendra Modi pm modi visit on jammu and kashmir
Advertisment