जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कथित रूप से जम्मू क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक सेवानिवृत्त पाकिस्तानी सैनिक को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में रविवार शाम अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी थी।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान मोहम्मद बख्श (65) के रूप में बताई है। वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सियालकोट जिले की पसरूर तहसील का निवासी है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: आतंकी बुरहान वानी के भाई की मौत पर 4 लाख रूपये का मुआवजा देगी महबूबा सरकार
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान आपसी सहमति से सुलझाएं सिंधु जल समझौता विवाद: वर्ल्ड बैंक
Source : IANS