/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/17/46-BSF-apprehended-One-Bangladeshi-national.jpg)
बीएसएफ ने करोड़ों की करेंसी के साथ एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल इलाके से करोड़ों की विदेशी नोट के साथ बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स के पास 1 करोड़ 86 लाख 53 हजार 240 रुपये की विदेशी नोट बरामद किए गए हैं।
इससे पहले सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश की सीमा से सटे मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत चुरियंतपुर बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) इलाके में शनिवार रात कार्रवाई कर 2000 के सात लाख जाली नोट जब्त किए थे। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बीएसएफ की 24वीं बटालियन को चुरियंतपुर बीओपी क्षेत्र में जाली नोट की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी के बाद गश्ती दल ने कार्रवाई की। उनकी नजर बांग्लादेशी सीमा क्षेत्र से फेंके गए पैकेट पर पड़ी, जिसे भारतीय सीमा क्षेत्र में मौजूद कुछ लोग उठाने की कोशिश कर रहे थे।
West Bengal: BSF apprehended 1 Bangladeshi national & seized foreign currency worth Rs. 1,86,53,240 in the area of border outpost Petrapole pic.twitter.com/Zsa4vGnNun
— ANI (@ANI_news) April 17, 2017
इस दौरान जवानों जब उन्होंने ललकारा तो वे अंधेरे और झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। जवानों ने जब इलाके की तलाशी ली तो वहां से पांच पैकेट में कुल 350 नोट (2000 रुपए के) बरामद हुए। जवानों ने जब्त नोटों को कालियाचक थाने के हवाले कर दिया है।