कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा 'वर्क फ्रॉम होम' करेंगे, जानें क्यों

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने शुक्रवार को कहा कि उनके कार्यालय सह आवास के कुछ कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह एहतियात के तौर पर घर से काम करेंगे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने शुक्रवार को कहा कि उनके कार्यालय सह आवास के कुछ कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह एहतियात के तौर पर घर से काम करेंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
yediyurappa

बीएस येदियुरप्पा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने शुक्रवार को कहा कि उनके कार्यालय सह आवास के कुछ कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह एहतियात के तौर पर घर से काम करेंगे.

Advertisment

एक बयान में येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं आज से अगले कुछ दिन तक घर से ही काम करूंगा क्योंकि कार्यालय सह आवास कृष्णा के कुछ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.' उन्होंने कहा कि वह जरूरी दिशानिर्देश और सलाह ऑनलाइन ही देंगे. येदियुरप्पा ने खुद को स्वस्थ बताते हुए लोगों से नहीं घबराने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: बोइंग ने भारत को 37 हेलीकाप्टरों की आपूर्ति पूरी की, बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जरूरी दिशानिर्देश का पालन करें. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय सह आवास कृष्णा को संक्रमण मुक्त करने के लिए बंद किया गया था क्योंकि यहां तैनात एक पुलिस कांस्टेबल का रिश्तेदार संक्रमित पाया गया था.

और पढ़ें: विकास दुबे के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर सवाल क्यों, शिवसेना नेता संजय राउत ने पूछा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कनार्टक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,200 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30,000 से अधिक हो गई. इस बीमारी से 17 और लोगों की जान जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों

Source : Bhasha

coronavirus work from home BS Yediyurappa
      
Advertisment