कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, आज ही पूरे हुए सरकार के 2 साल

कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा की पारी आगे आगे नहीं बढ़ेगी. उन्होंने सोमवार को अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
BS Yediyurappa

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने अपने पद से इस्तीफे दे दिया. उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. येदियुरप्पा के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर इस्तीफे का ऐलान किया. इससे पहले वह कह चुके थे कि आलाकमान जो भी फैसला करेगा उसे वह मंजूर करेंगे. पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक में जारी उठापटक को देखते हुए यह तय माना जा रहा था कि येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) येदियुरप्पा के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं. 

Advertisment

बी.एस. येदियुरप्पा ने इस्तीफा तब दिया है जब आज ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार को दो साल पूरे हुए हैं, ऐसे में अब हर किसी की नज़र इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है. इस्तीफे का ऐलान करने से पहले येदियुरप्पा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मुझे कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है. हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं. 

publive-image

अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल से मिलूंगा और अपना त्यागपत्र सौंपूंगा. 

यह भी पढ़ेंः भूकंप के झटके महसूस होने से दिल्ली मेट्रो बंद, भूकंप की पुष्टि नहीं

आज ही हुए येदियुरप्पा के दो साल पूरे
कर्नाटक में पिछले दो दशकों के भाजपा का चेहरा रहे येदियुरप्पा के इस कार्यकाल के आज दो साल पूरे हो रहे हैं. येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या नहीं, यह कहते हुए कि वह अगले 10-15 वर्षों तक भाजपा के लिए काम करना जारी रखेंगे.यह पूछे जाने पर कि अगर आलाकमान की ओर से 'संदेश' नहीं आया तो वह क्या करेंगे, येदियुरप्पा ने कहा कि  'मैं तब निर्णय लूंगा'.

'आलाकमान का हर फैसला मंजूर'
बीएस येदियुरप्पा साफ कह चुके हैं कि उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को लेकर जो भी फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा, उसे वह हर हाल में मंजूर करेंगे. उन्होंने कहा कि वह संतुष्ट और संतुष्ट हैं और अनुशासनात्मक रेखा को पार नहीं करेंगे. येदियुरप्पा ने कहा कि "मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले, जो शायद कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले, जिसके लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. येदियुरप्पा के संभावित बाहर निकलने की अटकलों पर टिप्पणी करते हुए, नड्डा ने कहा कि सीएम कर्नाटक को अच्छी तरह से चला रहे हैं. इस बीच, कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों के 500 से अधिक वीरशैव-लिंगायत संतों ने मांग की कि येदियुरप्पा को पद पर बने रहने दिया जाना चाहिए.

BS Yediyurappa BJP President JP Nadda
      
Advertisment