बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा, एयर स्ट्राइक से कर्नाटक में बीजेपी को 22 सीटें हासिल करने में मिलेगी मदद

येदियुरप्पा ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक से नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक लहर बनी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 28 में 22 सीटों पर जीत दिलाने में मदद करेगी.

येदियुरप्पा ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक से नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक लहर बनी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 28 में 22 सीटों पर जीत दिलाने में मदद करेगी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा, एयर स्ट्राइक से कर्नाटक में बीजेपी को 22 सीटें हासिल करने में मिलेगी मदद

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक लहर बनी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य की 28 में 22 सीटों पर जीत दिलाने में मदद करेगी. बीजेपी नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है.

Advertisment

येदियुरप्पा ने कहा, 'दिन-प्रतिदिन बीजेपी के पक्ष में लहर बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करने की कल (26 फरवरी) की कार्रवाई ने देश में मोदी के पक्ष में लहर बनाया है, जिसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनावों में देखा जा सकता है.'

चित्रदुर्ग में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'इससे (भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक) युवाओं में उत्साह बढ़ा है, इन सबसे हमें लोकसभा चुनाव में 22 सीटों (कर्नाटक की) से अधिक हासिल करने में मदद करेगी.'

अभी कर्नाटक में बीजेपी के पास लोकसभा की 16 सीटें हैं और कांग्रेस के पास 10 सीटें व जेडी(एस) के पास 2 सीटें हैं. राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और जेडी(एस) ने एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

विपक्ष ने की बयान की आलोचना

येदियुरप्पा के इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा, 'डियर मोदीजी/जेटली जी, राजनीतिकरण पर और कोई सवाल? 132 करोड़ भारतीय की तरफ से.'

इससे पहले कल विपक्षी दलों ने एक संयुक्त बयान में बीजेपी पर जवानों की शहादत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था. इस आरोप को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बेबुनियाद बताया और कहा था कि, 'भारत के विपक्ष से मेरी अपील है कि देश को एक आवाज में बोलने दें. कृपया आत्मनिरीक्षण कीजिए.' आपके नासमझ बयान का पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है.'

और पढ़ें : कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश अभिनंदन के लिए दुआ कर रहा और प्रधानसेवक सत्तावापसी के लिए बेचैन

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की जिसमें उसके कैंपों को तहस-नहस किया गया. जिसके बाद पाकिस्तान ने भी बुधवार को भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ की लेकिन भारतीय विमानों ने उसे खदेड़ते हुए भगा दिया था. इस झड़प में पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया.

Source : News Nation Bureau

Karnataka लोकसभा चुनाव india pakistan tension BS Yeddyurappa BJP Narendra Modi बीएस येदियुरप्पा Lok Sabha Election पाकिस्तान Air Strike pakistan
Advertisment