/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/17/94-24-KashmirStone_5.jpg)
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के कई इलाकों में तनाव के बाद इंटरनेट बंद (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर में सोमवार को भी तनाव का माहौल बना हुआ है। राज्य में जारी हिंसा और तनाव को देखते हुए श्रीनगर के कई इलाकों में इंटरनेट की सेवाएं बंद करवा दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बटमालू इलाके में हिंसक प्रदर्शन लोगों ने किया। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच बटमालू के पास चौक इलाके में झड़प भी हुई है।
सोमवार सुबह बटमालू के रेक इलाके में कुछ स्थानीय युवक प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके बाद हालात बिगड़ गए। हालात को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग भी की।
Broadband & mobile #Internet services suspended in #Kashmir Valley.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2017
घाटी में सोमवार सुबह से ही तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए कई इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर समेत कई अन्य जिलों में भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
इसे भी पढ़ेंः ट्रिपल मर्डर केस में शहाबुद्दीन बरी, कांग्रेस नेता की हुई थी हत्या
श्रीनगर में मौलाना आजाद रोड इलाके में स्थानीय छात्रों ने पुलवामा में शनिवार को हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया। खबरों के मुताबिक स्थानीय एस पी कालेज के कुछ छात्रों ने सोमवार को श्रीनगर में हिंसक प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने पुलिसकर्मियों की भारी कमी पर यूपी समेत 6 राज्यों के गृह सचिव को किया तलब
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us