Advertisment

ब्रिटिश जहाज को जब्त करना ‘पारस्परिक’ कदम: ईरान

वहीं ब्रिटेन ईरान द्वारा उसके टैंकर को जब्त करने के कदम से चिंतित हैं और उसने तेहरान को अवैध और अस्थिर बर्ताव वाला खतरनाक रास्ता चुनने के खिलाफ आगाह किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
ब्रिटिश जहाज को जब्त करना ‘पारस्परिक’ कदम: ईरान

ब्रिटिश जहाज को जब्त करना पारस्परिक कदम

Advertisment

ईरान की एक शक्तिशाली परिषद ने शनिवार को कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हरमुज जलडमरूमध्य में उसके देश द्वारा ब्रिटिश तेल टैंकर को जब्त किया जाना दो हफ्ते पहले ब्रिटेन द्वारा एक ईरानी सुपरटैंकर को जब्त किये जाने की प्रतिक्रिया थी.वहीं ब्रिटेन ईरान द्वारा उसके टैंकर को जब्त करने के कदम से चिंतित हैं और उसने तेहरान को अवैध और अस्थिर बर्ताव वाला खतरनाक रास्ता चुनने के खिलाफ आगाह किया है.

और पढ़ें:3 फीट के हाइट होने की वजह से गणेश को नहीं मिला था एडमिशन, SC के आदेश के बाद बनेंगे डॉक्टर

इस टैंकर के 23 सदस्यीय चालक दल में 18 भारतीय नागरिक हैं. इसबीच भारत ने आज कहा कि वह हरमुज जलडमरूमध्य में ईरान द्वारा ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर को पकड़े जाने के बाद उसमें सवार भारतीयों की सुरक्षित रिहाई और उन्हें स्वदेश भेजने के लिए ईरान के संपर्क में हैं.

इसे भी पढ़ें:निर्मला सीतारमण ने खोला राज, क्यों लाई थीं लाल रंग के कपड़े में बजट पत्र

ईरान की गार्जियन काउंसिल के प्रवक्ता अब्बास अली कडखोदाई को उद्धृत करते हुए अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी फार्स ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय कानून में जवाबी कार्रवाई का नियम सबको पता है' और अवैध आर्थिक युद्ध का मुकाबला करना तथा तेल टैंकर को जब्त किया जाना इस नियम का एक उदाहरण है और यह अंतरराष्ट्रीय अधिकारों पर आधारित है.'

परिषद सरकारी मामलों में बमुश्किल टिप्पणी करती है लेकिन जब वह ऐसे करती है तो इसे सर्वोच्च नेता अयातोल्ला अल खमैनी के रुख के तौर पर देखा जाता है. यह इसलिए क्योंकि परिषद खमैनी के साथ बेहद नजदीकी से काम करती है जिनका कथन सभी सरकारी मामलों में अंतिम माना जाता है.

mutual steps british seized ship iran Ship British
Advertisment
Advertisment
Advertisment