ब्रिटेन की PM थेरेसा मे आज करेंगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, आर्थिक-रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर ज़ोर

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गईं। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में समझौते किये जाने की संभावना है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गईं। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में समझौते किये जाने की संभावना है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ब्रिटेन की PM थेरेसा मे आज करेंगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, आर्थिक-रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर ज़ोर

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गईं। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा के क्षेत्र में समझौते किये जाने की संभावना है।

Advertisment

जुलाई में ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री बनीं थेरेसा मे की यह पहली विदेश यात्रा है।

थेरेसा मे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर चर्चा होगी। इसके अलावा आर्थिक और रक्षा मसलों पर समझौते किये जाने की संभावना है।

भारत रवाना होने से पहले थेरेसा ने कहा कि भारत ब्रिटेन का 'महत्वपूर्ण और नज़दीकी' मित्र है। उन्होंने कहा कि भारत को संदेश देंगी कि ब्रिटेन खुले मन से भारत के साथ व्यापार करना चाहता है और उसके लिये वो सभी संभावनाए हैं जो ब्रेक्सिट के पहले हुआ करती थीं।

उन्होंने कहा, 'इस यात्रा से वो भारत के साथ दोनों देशों के बीच जारी रणनीतिक साझेदारी को और मज़बबूत करने की कोशिश करेंगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करेंगी जिससे दोनों देशों के साझे दृष्टिकोण को मूर्त रूप दिया जा सके। ब्रिटेन भारत के साथ आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर सहयोग पर बल दिया जाएगा।'

Source : News Nation Bureau

New Delhi theresa may
      
Advertisment