ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा- 'आतंकवादी विचारधारा खत्म नहीं बल्कि लगातार बढ़ रही है'

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जी7 देशों के सम्मेलन में आतंकवादी के मुद्दे पर अपनी बात रखी।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जी7 देशों के सम्मेलन में आतंकवादी के मुद्दे पर अपनी बात रखी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा- 'आतंकवादी विचारधारा खत्म नहीं  बल्कि लगातार बढ़ रही है'

थेरेसा मे (फाइल फोटो)

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जी7 देशों के सम्मेलन में आतंकवादी के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'आतंकवादी विचारधार खत्म नहीं हो रही है, बल्कि इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।'

Advertisment

थेरेसा ने आतंकवाद और चरमपंथी हिंसा से निपटने के लिए सदस्य देशों द्वारा संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम सभी देशों की इस पर सहमति बनी है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) से खतरा खत्म नहीं हो रहा है, बल्कि लगातार बढ़ रहा है। लड़ाई युद्धक्षेत्र से इंटरनेट तक पहुंच रही है।'

थेरेसा ने कहा, 'यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि ऐसे हानिकारक सामग्रियों को इंटरनेट से दूर किया जाए, जो हमारे युवाओं को भ्रमित करने के लिए दुष्प्रचार करती हैं।'

उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन आतंकवाद निरोधक जांच और खुफिया जानकारी साझा करने के लिए अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

theresa may Terrorism
Advertisment