ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट में यात्रा कर रहे भारतीय दंपति को प्लेन से उतारने के मामले पर हंगामा बढ़ता देख ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी सफाई दी है। ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'इस तरह के आरोपों को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं। ऐसे व्यवहार को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। एयरवेज ने कहा कि हम इस तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अपने ग्राहक से लगातार संपर्क में हैं और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।'
इन आरोपों पर एयरवेज के प्रवक्ता ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच शुरू की गई है और इस पर पूरी कार्रवाई की जाएगी।
It is a safety requirement for all airlines that passengers are seated and have their seatbelt fastened for take-off. We are investigating the complaint and will liaise with our customer: British Airways. https://t.co/5uw9Bs0n2S
— ANI (@ANI) August 9, 2018
बता दें कि घटना बीते 23 जुलाई की है जब वे ब्रिटिश एयरवेज के लंदन-बर्लिन फ्लाइट (बीए 8495) में थे। भारत सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तरीय अधिकारी ए पी पाठक के साथ यह घटना हुई। उन्हें फ्लाइट से सिर्फ इसलिए उतार दिया गया था क्योंकि उनका तीन साल का छोटा बच्चा रो रहा था।
ए पी पाठक ने कहा, 'हम ब्रिटिश एयरवेज में लंदन से बर्लिन की यात्रा कर रहे थे। हमारा जब बच्चा जब रोना लगा, तो फ्लाइट अटेंडेंट ने आकर हमें धमकी दी कि अगर हमारा बच्चा शांत नहीं होता है तो उन्हें उतार दिया जाएगा। उसके तुरंत बाद सिक्यॉरिटी को बुलाकर हमें उतार दिया गया।'
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रिय मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच का आदेश दिया है।
Civil Aviation Minister Suresh Prabhu, orders probe in the British Airways issue. (File Pic) pic.twitter.com/D1FAxSqiO6
— ANI (@ANI) August 9, 2018
बच्चे के पिता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत कर आरोप लगाया कि एयरलाइन के द्वारा अपमानजनक और नस्लीय व्यवहार किया गया और उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी विनती कर मामले की जांच करने को कहा है और ब्रिटिश एयरवेज के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
ए पी पाठक ने कहा, 'मैंने सुरेश प्रभु और सुषमा स्वराज को पत्र लिखा है और ब्रिटिश एयरवेज को शिकायत की है लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। यह एक नस्लीय भेदभाव था। मैं एक भारतीय के उत्पीड़न के लिए माफी और हर्जाने की मांग करता हूं।'
ये भी पढ़ें: उड़ान भरने से पहले रनवे के बाहर निकला विमान, जेट एयरवेज के दो पायलट निलंबित
गौरतलब है कि परिवार ने ये भी आरोप लगाया है कि केबिन क्रू के एक सदस्य ने बच्चे को गाली भी दी और भारतीयों के लिए नस्लीय टिप्पणी का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि क्रू ने भारतीयों के लिए 'ब्लडी' जैसे घृणास्पद शब्द का प्रयोग किया जो कि अनुचित है और मेरे और मेरे देश के लिए दुराग्रही है।
Source : News Nation Bureau