गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर पाकिस्तान पहुंचे भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण इस वक्त पाकिस्तान के कब्ज़े में हैं। एक तरफ भारत चौहान के भटक कर सीमा पार करने बात कर रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान इसे पकड़ा गया भारतीय सिपाही बता रहा है। सरकार की तरफ से उन्हें छुड़ाने की कोशिशें चल रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया है।
Advertisment
आइये जानते हैं कौन हैं चंदू बाबूलाल चव्हाण कौन हैं-
# 22 साल के चंदू बाबूलाल महाराष्ट्र के धुले जिले से हैं और भारतीय सेना की 37 राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं।
# पाकिस्तानी सेना ने चवन को मनकोट के पश्चिम स्थित झंडरूट से पकड़ा है।