
गलती से सीमा पार कर पाक अधिकृत कश्मीर चले गए चंदू बाबूलाल चव्हाण को वापस लाने के लिये सरकार की तरफ से कोशिशें जारी हैं। भारतीय सेना के इस जवान को सुरक्षित वापसी के भारतीय डीजीएमओ ने अपने समकक्ष से बातचीत की। इस बात की जानकारी आर्मी के सूत्रों ने दी।
Indian DGMO talked to his Pakistani counterpart again on issue of Rifleman Chandu Chavan(who crossed LoC inadvertently): Army sources
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016
पूरा देश राष्ट्रीय राइफल्स 37 के सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान की वापसी के लिये पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। न्यूज़ स्टेट भी एक जिम्मेदार मीडिया हाउस होने के नाते सरकार से और भारतीय सेना से अपील करती है कि वो हर संभव कोशिश करे, जिससे बाबूलाल सुरक्षित वापस आ जाए।
इसे भी पढे़ं, सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण को सुरक्षित वापस लाने के लिए न्यूज स्टेट की मुहिम
Source : News Nation Bureau