अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और आर्मी का संयुक्त जांच अभियान जारी है

जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और आर्मी का संयुक्त जांच अभियान जारी है

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

फाइल फोटो

अनंतनाग जिले के कोकरनाग एरिया में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. इस घटना से जुड़ी और जानकारी आना बाकी है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं. छानबीन के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की और सुरक्षाबलों ने उसका करारा जवाब दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और आर्मी का संयुक्त जांच अभियान जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल तीन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पहला सर्च ऑपरेशन अनंतनाग में रात में 1 बजे के आस-पास हुआ. पहले ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग बंद होने के बाद भी सुरक्षाबल खोजबीन जारी रखे हुए हैं. दूसरा सर्च ऑपरेशन शोपियां के तुर्कवागाम में चल रहा है वहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. वहीं तीसरा सर्च ऑपरेशन शोपियां के जोगी हेंड्र्यू इलाके में चल रहा है.

बता दें कि शुक्रवार को बडगाम जिले के सुतसू गांव में सुरक्षाबलों ने इनकाउंटर में 2 आंतकवादियों को मार गिराया था. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई थी. इस इनकाउंटर में 4 जवान भी घायल हो गए थे. वहीं गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले हंदवारा इलाके में भी सुरक्षाबलों ने इनकाउंटर में 1 आतंकवादी को मार गिराया था. गुरुवार को ही दिन की शुरुआत में शोपियां जिले के केलर इलाके में इनकाउंटर में 3 आतंकवादी मारे गए थे. CRPF, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उस इलाके में संयुक्त अभियान चलाया था. बता दें कि बुधवार को शोपियां जिले के कचडूरा गांव में एक आम नागरिक को मार दिया था. मारे गए व्यक्ति की पहचान शोपियां के बेमनीपुरा के तनवरी अहमद (24 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Source : News Nation Bureau

security forces army Terrorists CRPF Anantnag
Advertisment