/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/14/VIDEO-74.jpg)
वीडियो से ली गई तस्वीर
सिक्किम इन दिनों भारी बारिश की वजह से बेहाल है. शुक्रवार को भारी बारिश के चलते एक छोटा पुल देखते ही देखते पानी में बह गया. पानी के तेज बहाव में पुल ताश की पत्तों की तरह बह गया. इसके साथ ही मंगन और चुंगथांग को जोड़ने वाली सड़क भी बारिश की वजह से टूट गई जिसकी वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित है.
और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी मिनी बस, 17 कई मौत, 16 जख्मी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पुल सिक्किम की राजधानी गैंगटोक को मनगान से जोड़ता है. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देख सकते हैं कि पहले पुल का निचला हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाता है, इसके बाद ऊपरी हिस्सा कमजोर होने की वजह से भड़भड़ाकर गिर गया. देखें वीडियो-
#WATCH: A bridge collapses in Sikkim's Mangan following heavy rainfall in the area, earlier today. This bridge connects Mangan with Gangtok. pic.twitter.com/FUy6i6l8Vs
— ANI (@ANI) September 14, 2018
गौरतलब है कि सिक्किम में रविवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कई जगहों पर भूस्खलन होने की भी खबर है.
और पढ़ें : पेट्रोल (Petrol) खरीदने पर मिल रही 40 रुपए की छूट, 30 सितंबर तक ही है मौका
Source : News Nation Bureau