ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: प्रधान मंत्री मोदी से कांग्रेस की बड़ी उम्मीद

आज से शुरू होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कांग्रेस को प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें हैं।

आज से शुरू होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कांग्रेस को प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: प्रधान मंत्री मोदी से कांग्रेस की बड़ी उम्मीद

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: प्रधान मंत्री मोदी से कांग्रेस की बड़ी उम्मीद

रविवार से शुरू होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कांग्रेस को प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें हैं। कांग्रेस नेता टॉम वाडक्कन ने कहा, 'डोकलाम मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कूटनीति की वजह से जिस तरह भारत और चीन के बीच फैसला आया है उसके बाद हमें इस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री से काफ़ी उम्मीदें हैं।'

Advertisment

वड़क्कन ने कहा,' हालांकि चीन ने भारत को चेतावनी दी है कि पाकिस्तान से संबंधित किसी भी मुद्दे को नहीं उठाना है, लेकिन मुद्दों को उठाना प्रधान मंत्री पर निर्भर करता है। यह एक ऐसा मंच है जहां पर यह चर्चा की जा सकती है।'

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट विस्तार: उत्तर से दक्षिण तक का रखा ख्याल, 2019 के लिए हैं पूरी तरह तैयार

गौरतलब है कि इसी मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस एमपी सुष्मिता देव ने कहा कि विदेश नीति के मामले में सत्तापक्ष पूरी तरह से विफल रहा है।

उन्होनें कहा,' हमने सर्वदलीय बैठकों में हमेशा कहा है कि राष्ट्र और उसकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, इस मुद्दे पर विपक्ष कोई राजनीति नहीं करता। लेकिन डोकलाम मुद्दे पर चीनी और भारतीय सेना का पीछे हट जाना क्या इस समस्या का समाधान है?'

सुष्मिता देव ने कहा कि वो पीएम से आग्रह करेंगीं कि वो इन सभी मुद्दों को हल अपने साथ ले आयें।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों अनिवार्य हो गया था मोदी मंत्रिमंडल में फेरदबल?

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi congress Brics Summit
      
Advertisment