गोवा घोषणापत्र के साथ रविवार को 8वें ब्रिक्स सम्मेलन का समापन हो गया। सदस्य देश ब्राजील, रूस, भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका के गोवा घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने के साथ ही सम्मेलन खत्म हो गया।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र में सभी सदस्य देशों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को वैश्विक सुरक्षा और शांति के लिए खतरा बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ब्रिक्स देश आतंकवाद का मुकाबला करने, सीमा पार आतंकवाद और उन आतंकवादियों को समर्थन देने वालों से निपटना ब्रिक्स देशों की प्राथमिकता होगी।'
प्रधानमंत्री ने कहा, "ब्रिक्स देश आतंकवाद के खतरे को पहचानने में एकमत थे। हम समझ चुके हैं कि आतंकी, उग्रवाद और कट्टरता, क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और आर्थिक समृद्धि के लिए खतरा है।'
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के गाोवा घोषणापत्र में सदस्य देशों ने भारत समेत अन्य देशों में हुए आतंकी हमले की निंदा की।
Source : News Nation Bureau