ब्रिक्स सम्मेलन: मोदी- शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी, 7.6 करोड़ डॉलर का आर्थिक सहयोग देगा चीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्रिक्स देशों के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के संबोधन में गर्मजोशी से स्वागत के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार जताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्रिक्स देशों के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के संबोधन में गर्मजोशी से स्वागत के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार जताया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ब्रिक्स सम्मेलन: मोदी- शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी, 7.6 करोड़ डॉलर का आर्थिक सहयोग देगा चीन

ब्रिक्स सम्मेलन: मोदी ने कहा शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के संबोधन में गर्मजोशी से स्वागत के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आभार जताया।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, 'शांति और विकास के लिए सहयोग महत्वपूर्ण है। नई तकनीक और डिजिटल इकॉनोमी पर ब्रिक्स देशों की मजबूत भागीदारी से विकास और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जा सकता है।'

प्रधानमंत्री ने स्मार्ट शहरों, शहरीकरण और आपदा प्रबंधन में सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य, स्वच्छता, कौशल, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, शिक्षा, लैंगिक समानता सुनिश्चित करने और गरीबी उन्मूलन के मिशन पर हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन: डोकलाम के बाद भारत की बड़ी जीत, पाक समर्थित लश्कर-जैश आतंकवादी संगठनों की निंदा

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सौर ऊर्जा एजेंडे को मजबूत करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि यह किफायती, विश्वसनीय और टिकाऊ ऊर्जा हमारे देशों के विकास के लिए बेहद जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने दुनिया में सहयोग, स्थिरता और विकास के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार किया है।

गौरतलब है कि चीन ने सोमवार को ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग व आदान-प्रदान के लिए 50 करोड़ युआन (7.6 करोड़ डॉलर) देने की घोषणा की। चीन ने यह भी कहा कि वह 'न्यू डेवलपमेंट बैंक' को 40 लाख डॉलर आवंटित करेगा।

यह भी पढ़ें: LIVE: ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए सभी देश, भारत की बड़ी कामयाबी

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नौवें ब्रिक्स सम्मलेन के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, 'मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि चीन ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) देशों के लिए आर्थिक और तकनीकी सहयोग की योजना के पहले चरण के लिए 50 करोड़ युआन का योगदान देना चाहता है।'

राष्ट्रपति ने कहा, 'चीन 'न्यू डेवलपमेंट बैंक' के दीर्घकालिक विकास के लिए 40 लाख डॉलर का योगदान देगा।'

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: उत्तर कोरिया के खिलाफ चीन और रूस हुए एकजुट

HIGHLIGHTS

  • मोदी ने कहा शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी
  • आर्थिक सहयोग के लिए चीन देगा 7.6 करोड़ डॉलर

Source : News Nation Bureau

Brics Summit PM modi Xiamen
      
Advertisment