/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/16/Braking-News-36.jpg)
प्रयागराज में कुंभ मेला की सुरक्षा में लगी पुलिस ने गोल्डन पुरी बाबा को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्होंने गंगा स्नान करने आए बाबा का पूरा आभूषण उतरवा लिया. अब पुलिस उन्हें मुचलके पर रिहा करने की तैयारी कर रही है. गोल्डन पुरी बाबा 20 किलो सोना के आभूषण पहनते हैं. इस पूरे मामले की जानकारी मेला के डीआईजी केपी सिंह ने दी है.
गौरतलब है कि प्रयागराज में अभी कुंभ का मेला चल रहा है. यहां स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति या बाबा ज्यादा आभूषण पहनकर मेला क्षेत्र में आता है तो उनकी सुरक्षा में पुलिस लग जाती है. इसी क्रम में मेला क्षेत्र में किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इसलिए परेड कोतवाली पुलिस ने गोल्डन बाबा पुरी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने गोल्डन पुरी बाबा के सोने के आभूषण उतरवा लिए. हाईकोर्ट से उन्हें गंगा स्नान की इजाजत मिली है. कानून व्यवस्था के चलते शरीर पर पहने सोने के आभूषण उतरवाया गया. गोल्डन पुरी बाबा अपनी शरीर पर बीस किलो सोना पहनते हैं. अब पुलिस उन्हें मुचलके पर रिहा करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, जूना अखाड़े से निकाले जाने बाद गोल्डन पुरी बाबा की मुश्किलें बढ़ी हैं.
Source : News Nation Bureau