सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, पाकिस्तान को चार भागों में तोड़ दो

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान को चार क्षेत्रों सिंध, बलूचिस्तान, पखतून और पश्चिमी पाकिस्तान में विभाजित कर दिया जाना चाहिए.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, पाकिस्तान को चार भागों में तोड़ दो

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान को चार क्षेत्रों सिंध, बलूचिस्तान, पखतून और पश्चिमी पाकिस्तान में विभाजित कर दिया जाना चाहिए और पहले तीन हिस्सों को भारत कौ सौंप दिया जाना चाहिए. एक सेमिनार में शिरकत कर रहे राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान झगड़े का यही एकमात्र समाधान है.' पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को एक चपरासी करार देते हुए स्वामी ने कहा कि सेना, इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) और आतंकियों द्वारा पाकिस्तान को चलाया जा रहा है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होने वाला है. इससे पहले स्वामी ने कहा था कि कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह जीत राम भक्तों की जीत है. उन्होंने जोड़ा कि हिंदुओं का मौलिक अधिकार है कि जहां राम का जन्म हुआ था वहां जाकर पूजा कर सकें.

इसे भी पढ़ेंः राम मंदिर पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, अगर सुप्रीम कोर्ट में नहीं बनी बात तो संसद में बनाएंगे कानून

बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि मस्जिद में नमाज़ का मामला संवैधानिक पीठ के पास नहीं भेजा जाएगा. जस्टिस नजीर ने कहा कि इस मामले को संवैधानिक पीठ को सौंपा जाना चाहिए. इसके बाद इस पर फैसला आने पर अयोध्या मामले का फैसला आना चाहिए.

Source : IANS

pakistan Subramanyam Swami
      
Advertisment